मिरांडा हाउस और जेएनयू से पढ़ी स्वरा भास्कर ने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस और मास्टर डिग्री जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से हासिल की है। जेएनयू से ही उन्होंने नुक्कड़ नाटक भी करना शुरू किया।
अपने फिल्मी करियर के बारे में स्वरा नें एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘बॉलीवुड के हिसाब से मैं किसी को पसंद नहीं थी.’जब पहली बार उनका मेकअप हुआ तो वह अपने चेहरे को देखते ही ऑटो में रोने लगी थीं।
सावर्जनिक तौर पर मुखर हैं स्वरा
अक्सर स्वरा अपने बेबाक बायनबाजी के चलते चर्चे में बनी रहती है। लगातार सरकार के खिलाफ भी अपनी आवाज उठाती रहती हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से अपनी बातों के कारण उन्हें इसकी कीमत बी अदा करन होती है। मुखर होने उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से यह मेरे काम को प्रभावित करता है। मैं जानती हूं कि मुझे उतनी ज्यादा मुख्यधारा की फिल्में नहीं मिलती है, जितनी मिलनी चाहिए। हालांकि किसी ने मुझे विवादित होने के आधार पर काम देने से अभी तक मना नहीं किया। अगर वे लोग आपस में मेरे विषय में चर्चा करते हैं तो मुझे नहीं पता।’’