ऐसे में वेस्टर्न रेलवे ( Western Railway ) ने एक अलग ही स्टाइल में कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने की शुरूआत की है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ), की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ( Kuch Kuch Hota Hai ) तो आपको सबको याद ही होगी। इस फिल्म में काजोल ( Kajol ), और रानी मुखर्जी ( Rani Mukhrjee ) मुख्य भूमिका में नज़र आई थी। इस फिल्म का थीम सॉन्ग ‘कुछ कुछ होता है’ आज भी लोगों को के बीच काफी पॉपुलर है। इस गाने से प्रेरित होकर वेस्टर्न रेलव ने कोरोना वायरस के ऊपर एक गाना बनाया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी है। इस पोस्टर में शाहरूख और रानी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही पोस्टर पर टाइटल ट्रैक ‘कुछ-कुछ होता है’ ( Kuch Kuch Hota Hai ) के बोल को बदलकर कर लिखा है- “तुम पास आए, यूं मुस्कुराए, हाथ मिलाए तो वायरस फैलाए।“
ट्वीट में लोगों से गुजारिश करते हुए लिखा है कि ‘कृप्या अपने हाथों को साफ रखें और साबुन या एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनीटाइजर का इस्तेमाल करें और अफने हाथ दिन में कई बार धोते रहें। अपने नाक, मुंह और आंखों को छुने से बचे। अपने आपको कोरोना वायरस से बचाने के लिए तरीके अपनाएं।‘बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स ( Tom Hanks ) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन ( Rita Wilson ) भी ग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी थी। दोनों ही विशेषज्ञों की निगरानी में हैं। दोनों का इलाज चल रहा है।