स्टाफ के साथ होटल में ठहराया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पॉडकास्ट में जब वेलकम के एक्टर मुश्ताक खान से उन्हें अक्षय कुमार से कम पैसे मिलने पर उनके विचार पूछे गए तब उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। एक्टर ने खुलासा किया कि जब वो फिल्म की शूटिंग के लिए दुबई गए तो उन्हें स्टाफ के साथ होटल में ठहराया गया था।
फिल्म की फीस को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा
एक्टर ने बताया कि वेलकम मूवी में उन्हें अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम पैसे दिए गए। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्में बड़े स्टार्स पर खर्चा करती हैं। हम इकोनॉमी क्लास में सफर कर निर्माताओं के बुक किए होटल में रहते हैं।
नई पीढ़ी के प्रोडक्शन को सराहा
एक्टर मुश्ताक ने नई पीढ़ी के प्रोडक्शन को लेकर कहा कि “नए निर्माता असमानता को खत्म करना चाहते हैं। अभी मैं ‘स्त्री 2’ कर रहा हूं। मुझे वहां बहुत प्यार मिला, सब खूब खयाल रखते हैं। रेलवे मैन में भी मुझे काफी सम्मान मिला, अनुभव भी बहुत बेहतर रहा।” वहीं बॉलीवुड के कई एक्टर्स वेतन असमानता को लेकर अपने विचारों को खुलकर रखा है।