scriptवेलकम के एक्टर ने सुनाई आपबीती- मुझे अक्षय कुमार के स्टाफ से कम पैसे दिए | Welcome actor Mushtaq Khan said actors discriminated Bollywood regarding money | Patrika News
बॉलीवुड

वेलकम के एक्टर ने सुनाई आपबीती- मुझे अक्षय कुमार के स्टाफ से कम पैसे दिए

वेलकम के एक्टर मुश्ताक ने वेलकम फिल्म में उन्हें मिलने वाले पैसों को लेकर अपनी आपबीती सुनाई है। आइए जानते हैं मूवी के दौरान उन्हें किन असमानताओं का सामना करना पड़ा है।

Jan 09, 2024 / 09:33 pm

Suvesh Shukla

Welcome actor Mushtaq Khan said actors discriminated Bollywood regarding money
बॉलीवुड में अक्सर भेदभाव को लेकर विवाद चलता रहता है। कभी लोग नेपोटिज्म को लेकर विरोध करते हैं तो कभी काम के उचित पैसे ना मिल पाने को लेकर नाराजगी जताते हैं। अब वेलकम के एक्टर ने अपनी आपबीती सुनाई है। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्हें अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम पैसा मिला था। उनके साथ भेदभाव भरा व्यवहार किया गया।

स्टाफ के साथ होटल में ठहराया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पॉडकास्ट में जब वेलकम के एक्टर मुश्ताक खान से उन्हें अक्षय कुमार से कम पैसे मिलने पर उनके विचार पूछे गए तब उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। एक्टर ने खुलासा किया कि जब वो फिल्म की शूटिंग के लिए दुबई गए तो उन्हें स्टाफ के साथ होटल में ठहराया गया था।

फिल्म की फीस को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा
एक्टर ने बताया कि वेलकम मूवी में उन्हें अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम पैसे दिए गए। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्में बड़े स्टार्स पर खर्चा करती हैं। हम इकोनॉमी क्लास में सफर कर निर्माताओं के बुक किए होटल में रहते हैं।

नई पीढ़ी के प्रोडक्शन को सराहा
एक्टर मुश्ताक ने नई पीढ़ी के प्रोडक्शन को लेकर कहा कि “नए निर्माता असमानता को खत्म करना चाहते हैं। अभी मैं ‘स्त्री 2’ कर रहा हूं। मुझे वहां बहुत प्यार मिला, सब खूब खयाल रखते हैं। रेलवे मैन में भी मुझे काफी सम्मान मिला, अनुभव भी बहुत बेहतर रहा।” वहीं बॉलीवुड के कई एक्टर्स वेतन असमानता को लेकर अपने विचारों को खुलकर रखा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / वेलकम के एक्टर ने सुनाई आपबीती- मुझे अक्षय कुमार के स्टाफ से कम पैसे दिए

ट्रेंडिंग वीडियो