बॉलीवुड

डरावनी फिल्म ‘घोस्ट’ का दूसरा ट्रेलर जारी कर विक्रम भट्ट ने दी चेतावनी, कहा- ‘अगर आपकी हिम्मती हो तो ही देखें!’

विक्रम भट्ट ( vikram bhatt ) जल्द ही फिल्‍म ‘घोस्‍ट’ ( ghost ) लेकर आ रहे हैं। आज मूवी का दूसरा ट्रेलर जारी हुआ है।

Oct 11, 2019 / 04:58 pm

Riya Jain

डरावनी फिल्म ‘घोस्ट’ का दूसरा ट्रेलर जारी कर विक्रम भट्ट ने दी चेतावनी, कहा- ‘अगर आपकी हिम्मती हो तो ही देखें!’

Ghost Trailer 2 Release: मशहूर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ( vikram bhatt ) जल्द ही फिल्‍म ‘घोस्‍ट’ ( ghost ) लेकर आ रहे हैं। आज मूवी का दूसरा ट्रेलर जारी हुआ है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सनाया ईरानी ( sanaya irani ) और शिवम भार्गव ( shivam bhargava ) मुख्य भूमिका में हैं।

 

 

https://twitter.com/hashtag/Ghost?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हाल में मूवी के दूसरे ट्रेलर का वीडियो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ( taran adarsh ) ने शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो पर ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म ‘घोस्‍ट’ 18 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट हैं। वहीं निर्देशक विक्रम भट्ट ने दूसरे ट्रेलर को साझा कर ट्वीट किया,‘अगर आप हिम्मती हो तो देखें!’

डरावनी फिल्म 'घोस्ट' का दूसरा ट्रेलर जारी कर विक्रम भट्ट ने दी चेतावनी, कहा- ‘अगर आपकी हिम्मती हो तो ही देखें!’
दर्शकों को पसंद आए गाने

गौरतलब है कि ‘घोस्‍ट’ एक हॉरर फिल्‍म है। इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर में एक्‍ट्रेस सनाया नजर आ रही है। ट्रेलर में गाना और भयभीत दृश्यों को दिखाया गया है। अबतक फिल्म का गाना ‘रूह का रिश्ता’ और ‘जन्मों-जनम’ पहले रिलीज हो चुका हैं। इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। बता दें फिल्म को वाशु भगनानी प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डरावनी फिल्म ‘घोस्ट’ का दूसरा ट्रेलर जारी कर विक्रम भट्ट ने दी चेतावनी, कहा- ‘अगर आपकी हिम्मती हो तो ही देखें!’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.