बॉलीवुड

जानिए ‘दंगल’ का ट्रेलर देखने के बाद किस बड़े फिल्मकार ने आमिर को कहा ‘ईडियट’

आमिर की  फिल्म ‘दंगल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसकी काफी तारीफ हो रही है, लेकिन बायकाट भी हो रहा है… 

Oct 22, 2016 / 04:35 pm

dilip chaturvedi

aamir khan

aamir khan

मुंबई। बॉलीवुड एकजुट होकर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की तारीफ करने में जुट गया है ताकि सोशल मीडिया में जो बायकाट की मुहिम छिड़ी हुई, उस असर को फीका किया जा सके। बेशक आमिर खान की यह फिल्म अच्छी होगी, लेकिन उनकी दंगल की तुलना सुल्तान से भी की जाएगी, क्योंकि दंगल के ट्रेलर में ऐसे कई दृश्य दिखाई दिए, जो सुल्तान से मिलते-जुलते हैं। सच तो यह भी है कि पहली बार आमिर खान को मुकाबला किसी फिल्म से नहीं, बल्कि सीधे दर्शकों से है, जो उनके इंटॉलरेंस वाले बयान को लेकर बेहद खफा हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड एक स्वर में आमिर के दंगल की तारीफ में जुट गया है, लेकिन इसका फर्क दर्शकों पर कितना होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जानिए ‘दंगल’ का ट्रेलर देखने के बाद किस बड़े फिल्मकार ने आमिर को कहा ‘ईडियट’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.