फिल्म की कहानी फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है किस रितिक रोशन यानी कबीर जो कि भारत के एक स्पेशल एजेंट होते हैं अचानक से देशद्रेही बन जाते हैं और उनके स्टूडेंट टाइगर यानी खालिद रितिक की जगह लेते हैं और वो कबीर के देशद्रोही बनने के पीछे की वजह जानना चाहते हैं लेकिन उनको मिशन मिला होता है कि उन्हें कबीर को मारना है। इसके बाद क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी…लेकिन फिल्म में आपको मिलेंगे जबरदस्त एक्शन. बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है। फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट हैं और इसका क्लाइमेक्स सरप्राइंजिंग है।
इस फिल्म की जो कमजोर कड़ी है वो है इसकी स्टोरी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की स्टार पॉवर का जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी आपको निराश करती है। लेकिन ये मानना पड़ेगा कि कमजोर कहानी के बावजूद ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वजह से ये फिल्म आपको बोर नहीं करेगी। इस फिल्म को मैं दूंगी 5 में से 3.5 स्टार।