scriptWar 2 Update: ऋतिक रोशन की ‘वॉर-2’ में जबरदस्त एक्शन करेंगी कियारा आडवाणी, सामने आई डिटेल्स | War 2 Update Kiara Advani Intense Commando Fight in Hrithik Roshan Film know details | Patrika News
बॉलीवुड

War 2 Update: ऋतिक रोशन की ‘वॉर-2’ में जबरदस्त एक्शन करेंगी कियारा आडवाणी, सामने आई डिटेल्स

War 2 Update: ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर-2’ की लेस्ट अपडेट जानिए यहां।

मुंबईAug 19, 2024 / 01:26 pm

Jaiprakash Gupta

War 2 Update Kiara Advani Intense Commando Fight in Hrithik Roshan Film know details
War 2 Update: कियारा आडवाणी बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है अयान मुखर्जी की ‘वॉर 2’। इसमें वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नज़र आएंगी। इस मूवी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। इसके बारे में जानकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे।

वॉर-2 लेटेस्ट अपडेट 

War 2 Update
दरअसल, इस मूवी में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक ज़बरदस्त ‘कमांडो फाइट’ सीक्वेंस होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा और ऋतिक ने अपने परिचयात्मक सीन पहले ही शूट कर लिए हैं, जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) प्रतिष्ठित शाओलिन मंदिर में जापानी विरोधियों से लड़ रहे हैं और कियारा एक शॉपिंग मॉल में सेट किए गए हाई-ऑक्टेन फाइट सीन में अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं। इस रोमांचक सीन को मुंबई के मलाड के इनफिनिटी मॉल में चार दिनों में फिल्माया गया।
यह भी पढ़ें

War 2 Update: ऑनलाइन लीक हो गया ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का लुक, होगा घमासान एक्शन

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स

War 2 Update
2019 की हिट ‘वॉर’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल में एक्शन से भरपूर होगा। इसमें जूनियर एनटीआर का भी धांसू एक्शन देखने को मिलेगा। ‘वॉर 2’ (War 2) वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त होगी। इसमें ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी हिट मूवीज हैं। 
यह भी पढ़ें

War 2 Update: ऋतिक रोशन की फिल्म में होगा ये सुपरहिट सीन, विलेन के छूट जाएंगे पसीने, आया लेटेस्ट अपडेट

वॉर-2 की रिलीज डेट

War 2
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ही फिल्म में रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की एक और अपडेट सामने आई है। इसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक का एक डांस नंबर भी होने वाला है। मतलब मूवी में दोनों स्टार एक गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाते दिखाई देंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / War 2 Update: ऋतिक रोशन की ‘वॉर-2’ में जबरदस्त एक्शन करेंगी कियारा आडवाणी, सामने आई डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो