‘वॉर 2’ पर दिया ऋतिक रोशन ने अपडेट (War 2 Update)
ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक मीटअप के वॉर 2 ( War 2) के बारे में बात की। ऋतिक से वॉर 2 को लेकर ही सवाल किया गया था तो उन्होंने बताया कि वह फिल्म के लिए अब बस एक चीज बाकी रह गई है जो है उनका और जूनियर एनटीआर का डांस ऑफ जो काफी खास होने वाला है जिसके लिए वो काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा “आशा करता हूं मेरे पैर मजबूत रहेंगे।” अब फैंस फिल्म में दोनों स्टार्स का डांस देखने का इंतजार कर रहे हैं। बेशक से डांस ऑफ बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि दोनों ही एक्टर दमदार डान्सर है। वॉर फिल्म में ऋतिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ के साथ दमदार ट्रैक ‘जय-जय शिव शंकर’ पर डांस किया था , जिसके बाद वॉर 2 से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को एक साथ थिरकते हुए देखना फैंस के लिए उत्साह भरा होने वाला है। यह भी पढ़ें