बॉलीवुड

Exclusive: कुछ अलग और चैलेंजिग करना चाहता हूं: अंकुर भाटिया

एक एक्टर होने के नाते मैं अलग-अलग किरदारों के जरिए अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन करना चाहता हूं।

Sep 21, 2018 / 06:22 pm

Mahendra Yadav

Ankur Bhatia

फिल्म ‘हसीना पारकर’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय से सुर्खियां बटोर चुके अभिनेता अंकुर भाटिया जल्द ही फिल्म ‘यार जिगरी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अमित जोशी डायरेक्ट कर रहे हैं और रोनी स्क्रूवाला इसके प्रोड्यूसर हैं। अंकुर इसमें नेगेटिव रोल करते नजर आएंगे। अंकुर ने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत में अपने आगामी प्रोजेक्ट और अब तक के कॅरियर से जुड़ी बातें शेयर की।

‘यार जिगरी’ में बने विलेन
अंकुर इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘यार जिंगरी’ में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में वह विलेन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार के बारे में पूछने पर अंकुर ने बताया कि फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘लालू’ है। साथ ही उन्होंने कहा,’लालू एक सनकी और पागल तरह का विलेन है, उसे किस बात पर गुस्सा आ जाए कोई नहीं जानता।

 

एक ही किरदार में नहीं बंधना चाहता:
अंकुर ने बताया कि वे कोई भी फिल्म उनके किरदार को देखकर चुनते हैं। उन्होंने बताया कि ‘सरबजीत’ में उनका अलग किरदार था और ‘हसीना पारकर’ में उससे भी अलग किरदार था। उन्होंने बताया, ‘जब मैनें सरबजीत की तो उसके बाद मुझे उसी तरह के रोल आॅफर होने लगे लेकिन मैं एक ही तरह के किरदार में बंधकर नहीं रहना चाहता। एक एक्टर होने के नाते मैं अलग-अलग किरदारों के जरिए अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं कुछ अलग और चैलेंजिंग रोल करना चाहता हूं।’

 

Exclusive: कुछ अलग और चैलेंजिग करना चाहता हूं: अंकुर भाटिया

बचपन से ही एक्टर बनना चाहता था:
अंकुर ने बताया कि वह मध्यमवर्गीय से आते हैं। ऐसे में उन्होंने परिवार की वजह से पहले पढ़ाई पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा, ‘स्कॉलरशिप लेकर मैं अमेरिका चला गया और पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की और जब जब खुद के पैरों पर खड़ा हो गया तो एक्टिंग का सपना पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाया।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Exclusive: कुछ अलग और चैलेंजिग करना चाहता हूं: अंकुर भाटिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.