वाजिद खान का ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। इसमें वो अस्पताल के बेड पर बैठे हुए हैं और बीमार (Wajid Khan hospital video) नजर आ रहे हैं। वाजिद का ये वीडियो (Wajid Khan Viral Video) पुराना है शायद पहले जब वो अपना इलाज करा रहे थे। वीडियो में वो सलमान की फिल्म दबंग का गाना हुड़ हुड़ दबंग अपने भाई साजिद खान के लिए गा (Wajid Khan Sings for Sajid Khan) रहे हैं। वाजिद के बगल में कोई दूसरी पेशेंट भी उनका गाना सुनते हुए मुस्कुरा रही हैं। वाजिद हमेशा खुश रहने वाले इंसान थे ये उनके वीडियो से भी साफ झलक रहा है।
बता दें कि वाजिद खान लंबे समय से किडनी इंफेक्शन (Sajid Khan Kidney Infection) ग्रस्त थे। साल 2018 में भी उन्हें हार्ट अटैक आया था, उसके बाद उनका किडनी ट्रांसप्लान्टेशन भी हुआ था। सुत्रों के मुताबिक, वाजिद खान का शरीर किडनी इंफेक्शन के कारण काफी कमजोर हो चुका था जिसके चलते वो कोरोना वायरस (Coronavirus) से भी संक्रमित थे। वहीं जाने से पहले उन्होंने सलमान खान के दोनों गाने प्यार करोना (Pyaar Karona) और भाई भाई (Salman Khan Bhai Bhai) भी कंपोज किए थे। खास बात ये है कि वाजिद खान ने अपने भाई साजिद खान के साथ करियर (Salman Khan Career) की शुरुआत भी सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या है से की थी।