वाजिद ने लिखा था, ‘आपके बगैर 6 साल गुजर गए हैं पापा। लेकिन एक दिन भी आपके बारे में सोचे बगैर नहीं बीता। जिंदगी काफी कुछ बदल चुकी है, लेकिन जैसे तैसे दिन गुजर रहे हैं। मैं आपको और भी ज्यादा याद करता हूं। बात करें साजिद—वाजिद की जोड़ी को लेकर तो उन्होंने वर्ष 1999 में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बॉलीवुड में संगीत की शुरुआत की।
हालांकि फिल्म में उनका एक ही गाना ‘तेरी जवानी’ ही था। इसके बाद उन्होंने ‘हेलो ब्रदर’, ‘चोरी-चोरी’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘पार्टनर’, ‘जुड़वा-2’ और ‘दबंग’ समेत कई फिल्मों में संगीत दिया। उनके निर्देशन में बना आखिरी सॉन्ग ‘भाई भाई’ पिछले दिनों ईद पर रिलीज हुआ। जिसे सलमान खान ने आवाज दी।
वाजिद खान के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। क्योंकि बीते पिछले 34 दिनों में एक के बाद एक 15 सेलेब्स इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। लगता है कोरोना काल बॉलीवुड इंडस्ट्री को कुछ खास रास नहीं आ रहा।