खास बात ये है कि विवेक ओबेरॉय जहां खुद सुशांत के निधन के दौरान बॉलीवुड के नेपोटिज्म और गैंगबाजी पर एक पोस्ट (Vivek oberoi on nepotism and groupism) कर चुके हैं वहीं वो अब खुद सुष्मिता के भाई को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। एक्ट्रेस के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) लंबे समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारियों में लगे हुए थे। जिसको लेकर वो कई एक्टिंग क्लासेस भी ले चुके हैं। अभी तक राजीव मॉडलिंग (Rajeev Sen modeling) में अपना हाथ आजमा रहे थे। अब वो फिल्म इति में दिखाई देंगे। राजीव अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। पिछले साल उन्होंने टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (TV actress Charu asopa) से शादी की थी। जिनकी वायरल फोटोज को लेकर सोशल मीडिया (Rajeev Sen Charu asopa viral photos) पर खूब बवाल मच चुका है।
बता दें कि विवेक ओबेरॉय के साथ प्रेरणा वी.अरोड़ा भी फिल्म इति की प्रोड्यूसर ( Producer Prerna V Arora) हैं। विवेक का प्रोडक्शन हाउस ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट (Oberoi Mega Entertainment) और मंदिरा एंटरटेनमेंट (Mandiraa Entertainment) दोनों मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
वहीं फिल्म इति की बात करें तो इसे विशाम मिश्रा (Iti director Vishal Mishra) डायरेक्ट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग सितंबर या अक्टूबर में शुरू हो सकती है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि एक महिला इति (Iti The Movie) जो मर चुकी है वो खुद ही अपने मर्डर को सुलझाने की कोशिश करती है।