कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा पार्टी सर्कल का एक जाना-माना चेहरा है। ऐसे में ड्रग्स केस में आदित्य का नाम सामने आने से कई लोग हैरानी जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उन्हें कस्टडी में नहीं लिया गया है और ना ही अभी तक उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोई लीगल नोटिस आया है। बता दें इस पूरे मामले में रागिनी और शेट्टी की गिरफ्तारी शुक्रवार को हो चुकी है। साथ ही ड्रग पेडलर शिवाप्रकाश रवि शंकर और पार्टी प्लान करने वाले विरेन खन्ना का नाम भी सामने आया है।
बता दें शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने रागिनी के घर रेड मार दी थी। सैंडलवुड ड्रग मामले में रागिनी का नाम सामने आने से सीसीबी ने जांच को तेज कर दिया था। जिसके बाद सर्च वारंट मिलते ही वह रागिनी के घर 6 मेल अफसरों और एक महिला अधिकारी के साथ उनके घर छापा मारने पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि यह मामला 21 अगस्त से शुरू हुआ था। एनसीबी ने कुछ ड्रग पैडलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसमें एक नहीं बल्कि 15 सेलेब्स का नाम सामने आया था। जिसमें रागिनी के साथ अब आदित्य अल्वा का नाम भी इस मामले में शामिल है।