scriptविवेक अग्निहोत्री ने की पाकिस्तानी टीवी सीरीज की तारीफ, कहा – उनके जैसा ड्रामा… | Vivek Agnihotri says we cant present Drama like Pakistani Television Shows does | Patrika News
बॉलीवुड

विवेक अग्निहोत्री ने की पाकिस्तानी टीवी सीरीज की तारीफ, कहा – उनके जैसा ड्रामा…

Vivek Agnihotri comment on Pakistani TV Shows: विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में फिल्म पठान को लेकर बातें की है। इसके अलावा उन्होंन भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बनने वाली फिल्मों को विदेशों में बनने वाली फिल्मों से कंपेयर भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी टीवी सीरीज की तारीफ भी की है।

Feb 14, 2023 / 05:55 pm

Archana Keshri

Vivek Agnihotri says we cant present Drama like Pakistani Television Shows does

Vivek Agnihotri says we cant present Drama like Pakistani Television Shows does

Vivek Agnihotri comment on Pakistani TV Shows: हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बड़ी सफलता के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। विवेक सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के अलावा राजनीतिक मुद्दों पर भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और अपनी बात सामने रखते हैं। वह पिछले कुछ दिनों से अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से डिलीट किए गए कुछ सीन भी शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी टीवी सीरीज की तारीफ करते हुए कुछ बाते कही हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने बताया भारतीयों को क्यों है मसाला फिल्में पसंद


हाल ही में एक पॉडकास्ट में विवेक अग्निहोत्री ने भविष्यवाणी की है कि ‘पठान’ (Pathaan) की सफलता के बाद लोग फिर से मसाला फिल्मों की ओर रुख करेंगे। उन्होंने अपने इस टिप्पणी में यह भी समझाया कि भारतीय मसाला फिल्मों को क्यों पसंद करते हैं। इसे समझाने के लिए उन्होंने विभिन्न देशों के कामों का उदाहरण भी दिया।

पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में विवेक ने कही ये बात


विवेक ने यूरोपीय और कोरियाई फिल्मों के साथ-साथ पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ड्रामा को पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पेश किया जाता है, वह अभी भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पकड़ में नहीं आया है।

प्रत्येक देश के दर्शकों की मानसिकता पर निर्भर करती हैं फिल्में


विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “यूरोपियन फिल्म को ही ले लीजिए, वहां लोगों की मानसिकता अलग होती है। कोरियन फिल्मों में जिस तरह से हिंसा और खून-खराबा दिखाया जाता है, अगर कोई भारतीय फिल्म उन्हें दिखाए, जो उनकी खासियत है, तो यह उनके लिए मनोरंजन है। यह प्रत्येक देश में दर्शकों की मानसिकता पर निर्भर करता है।”

यह भी पढ़ें

वैक्सीन वॉर में होगी रियल कोविड वॉरियर्स की एंट्री! वास्तविक घटनाएं दिखाएगी विवेक की फिल्म


अलग तरीके से कहानियों को पेश करता है पाकिस्तान


विवेक ने आगे कहा, “इसके साथ ही भारत में पाकिस्तानी टेलीविजन कार्यक्रमों में जिस तरह का ड्रामा पेश किया जाता है, वैसा आज तक कोई नहीं कर पाया है। सोचने वाली बात यह है कि यह पहला अकेला देश था, हमारी संस्कृति, संगीत, कहानियों को पेश करने का तरीका, भाषा सब एक है। लेकिन उनका नाटक करने का तरीका अलग है, हमारा तरीका अलग है। वहां का समाज उस तरह की नाटकीय कहानियों के लिए अधिक परिपक्व है।”

फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवेक ने कही ये बात


भारतीय फिल्मों के बारे मे बात करते हुए अग्निहोत्री ने कहा, “जिस तरह भारत में मसाला फिल्में पसंद की जाती हैं, मुझे भी वो पसंद हैं। लेकिन सिर्फ मसाला फिल्म का इक्वेशन ही मनोरंजन जगत का सही नहीं है, ‘पठान’ की सफलता ने इस इक्वेशन को फिर से सिर पर रख दिया है।”

जल्द ही ये फिल्म लेकर आने वाले हैं विवेक अग्निहोत्री


बता दें, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के जरिए कश्मीर का एक अलग ही इतिहास सामने आया। बीच में ‘इफ्फी’ (IFFI) में फिल्म पर नादव लापिड के बयान ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था। वहीं बात करें विवेक की आने वाली फिल्मों की तो वह जल्द ही दर्शकों के लिए फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर आएंगे। इस फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

पांच साल बाद फिर पर्दे पर नजर आएंगे नाना पाटेकर, इस फिल्म में निभाएंगे लीड रोल

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विवेक अग्निहोत्री ने की पाकिस्तानी टीवी सीरीज की तारीफ, कहा – उनके जैसा ड्रामा…

ट्रेंडिंग वीडियो