विवेक अग्निहोत्री ने बताया भारतीयों को क्यों है मसाला फिल्में पसंद
हाल ही में एक पॉडकास्ट में विवेक अग्निहोत्री ने भविष्यवाणी की है कि ‘पठान’ (Pathaan) की सफलता के बाद लोग फिर से मसाला फिल्मों की ओर रुख करेंगे। उन्होंने अपने इस टिप्पणी में यह भी समझाया कि भारतीय मसाला फिल्मों को क्यों पसंद करते हैं। इसे समझाने के लिए उन्होंने विभिन्न देशों के कामों का उदाहरण भी दिया।
पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में विवेक ने कही ये बात
विवेक ने यूरोपीय और कोरियाई फिल्मों के साथ-साथ पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ड्रामा को पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पेश किया जाता है, वह अभी भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पकड़ में नहीं आया है।
प्रत्येक देश के दर्शकों की मानसिकता पर निर्भर करती हैं फिल्में
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “यूरोपियन फिल्म को ही ले लीजिए, वहां लोगों की मानसिकता अलग होती है। कोरियन फिल्मों में जिस तरह से हिंसा और खून-खराबा दिखाया जाता है, अगर कोई भारतीय फिल्म उन्हें दिखाए, जो उनकी खासियत है, तो यह उनके लिए मनोरंजन है। यह प्रत्येक देश में दर्शकों की मानसिकता पर निर्भर करता है।”
वैक्सीन वॉर में होगी रियल कोविड वॉरियर्स की एंट्री! वास्तविक घटनाएं दिखाएगी विवेक की फिल्म
अलग तरीके से कहानियों को पेश करता है पाकिस्तान
विवेक ने आगे कहा, “इसके साथ ही भारत में पाकिस्तानी टेलीविजन कार्यक्रमों में जिस तरह का ड्रामा पेश किया जाता है, वैसा आज तक कोई नहीं कर पाया है। सोचने वाली बात यह है कि यह पहला अकेला देश था, हमारी संस्कृति, संगीत, कहानियों को पेश करने का तरीका, भाषा सब एक है। लेकिन उनका नाटक करने का तरीका अलग है, हमारा तरीका अलग है। वहां का समाज उस तरह की नाटकीय कहानियों के लिए अधिक परिपक्व है।”
फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवेक ने कही ये बात
भारतीय फिल्मों के बारे मे बात करते हुए अग्निहोत्री ने कहा, “जिस तरह भारत में मसाला फिल्में पसंद की जाती हैं, मुझे भी वो पसंद हैं। लेकिन सिर्फ मसाला फिल्म का इक्वेशन ही मनोरंजन जगत का सही नहीं है, ‘पठान’ की सफलता ने इस इक्वेशन को फिर से सिर पर रख दिया है।”
जल्द ही ये फिल्म लेकर आने वाले हैं विवेक अग्निहोत्री
बता दें, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के जरिए कश्मीर का एक अलग ही इतिहास सामने आया। बीच में ‘इफ्फी’ (IFFI) में फिल्म पर नादव लापिड के बयान ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था। वहीं बात करें विवेक की आने वाली फिल्मों की तो वह जल्द ही दर्शकों के लिए फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर आएंगे। इस फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी अहम भूमिका में नजर आएंगे।