बॉलीवुड

सताने से कोई आतंकी नहीं बनता- वायरल हो रहा है विवेक अग्निहोत्री का वीडियो, लोग कर रहे हैं तारीफ

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि जब मैं यह फिल्म बना रहा था तो लोगों ने कहा पागल हो गए हो गया? मरोगे

Apr 03, 2022 / 08:26 pm

Sneha Patsariya

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने भारत में ही नहीं दुनिया में सुर्खियां बटौरी हैं। फिल्म को देख शायद ही कोई ऐसा होगा जिसकी आंखों से आंसू न निकले हों। फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। फिल्म को बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने काफी रिसर्च की और सीना ठोक कर वो ये बात करते हैं कि कश्मीर के बारे में जितना वो जानते हैं शायद ही उतना कोई जनता हो।
फिल्म को बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है। कम बजट वाली यह फिल्म कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना चुकी है। इसी बीच फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कश्मीर में पैदा हुए आतंकवाद के मुद्दे पर बात कर रहे हैं।
https://twitter.com/hashtag/RightToJustice?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वीडियो में उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में मैं जब फिल्म बना रहा था तो लोगों ने कहा पागल हो गए हो क्या… मरोगे! मुझे वो स्वीकार था। मरना स्वीकार था। भारत की जो समस्याएं हैं जो पिछले 50 सालों से चल रही हैं। इसलिए क्योंकि लोग उन पर बात करने से डरते हैं। हमने डाकूओं को, नक्सल लोगों को, स्मगलर्स को, आतंकियों को ग्लोरिफाई किया, जो बहुत बुरा है। आंतकवादी कोई भी सताने से नहीं बनता यसीन मलिका को किसी ने नहीं सताया। हफीस सईद को किसी ने नहीं सताया, बुरहान बानी को अफजल गुरु को किसी ने नहीं सताया और मुझसे ज्यादा कश्मीर पर किसी के पास रिसर्च नहीं है। ये झूठ जिस पर 32 साल से धंधा किया गया। आज मैंने वो एक्सपोज करने की हिम्मत की है। एक नए भारत की निर्माण करें ये भविष्य आपके हाथों में है।’
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर कश्मीर फाइल्स निर्देशन ने लिखा, जो कोई कहता है कि जुल्म के कारण लोग आतंकवादी बनते हैं, वहीं, सबसे बड़े झूठे हैं। जानकारी के अनुसार का ये वीडियो भोपाल में आयोजित चौथे चित्र भारती के राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का बताया जा रहा है। हालांकि अभी फिल्म निर्माता ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें

‘हम किसी के सामने No. 2 नहीं’: साउथ को ‘रीजनल सिनेमा’ बता फँसे जॉन अब्राहम, ‘अटैक’ को नहीं मिल रहे दर्शक, लोगों ने पूछा – ‘आ गया स्वाद?’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सताने से कोई आतंकी नहीं बनता- वायरल हो रहा है विवेक अग्निहोत्री का वीडियो, लोग कर रहे हैं तारीफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.