इसके बाद उन्होंनें फिल्म को बायकॉट होने वाले मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए लिखा कि ‘जब अच्छी स्टोरी वाली छोटी फिल्म का बायकॉट हो रहा था, तब ये बॉलीवुड सरगनाओं को ये सब नहीं दिख रहा था’। निर्देशक आगे लिखते हैं ‘तब किसी ने नहीं सोचा इस फिल्म को बनाने में 250 लोगों की मेहनत लगी है’।
आजादी के महोत्सव पर अमेरिकी सिंगर Mary Millben गाया ‘ओम जय जगदीश हरे’, लोग कर रहे तारीफ
वहीं ‘लाल सिंह चढ्ढा’ की स्टार करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘इस फिल्म पर 250 लोगों ने ढाई साल काम किया है, तो प्लीज इस फिल्म का बायकॉट न करें इसको देखने जाएं’। इससे पहले उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘उनको इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता कि लोग फिल्म देखने जाए या वो फिल्म को लेकर कैसी बातें कर रहे हैं’।
वहीं अपनी ही एक इंटरव्यू में आमिर ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा था ‘अगर मैंने किसी की भवानाओ को ठेस पहुंचाई है तो उसके लिए माफी चाहता हूं’, लेकिन अगर देखा जाए तो दोनों स्टार्स की ये अपील नाकाम साबित होती नजर आ रही है।