बॉलीवुड

‘छपाक’ में नहीं बदला गया है एसिड अटैकर का धर्म, ये एक्टर निभाएगा उस दरिंदे के किरदार

दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) की फिल्म बड़े विवाद में फंसती नजर आ रही है।

Jan 09, 2020 / 11:23 am

Riya Jain

‘छपाक’ में नहीं बदला गया है एसिड अटैकर का धर्म, ये एक्टर निभाएगा उस दरिंदे के किरदार

हाल में दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) जेएनयू ( JNU ) में हुई हिंसा को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट का हिस्सा बनीं। इसके बाद से ट्विटर पर ‘छपाक’ ( chhapaak ) को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। कई लोग फिल्म को बॅायकॅाट करने की बात करने लगे वहीं कुछ दीपिका के सपोर्ट में दिखाई दिए।

इसी बीच ‘छपाक’ को लेकर बीते दिन एक और विवाद सामने आया। सभी जानते हैं कि यह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ( laxmi agarwal ) की कहानी पर आधारित है। उनपर नदीम खान ( nadeem khan ) नाम के एक शख्स ने एसिड फैंका था।
'छपाक' में नहीं बदला गया है एसिड अटैकर का धर्म, ये एक्टर निभाएगा उस दरिंदे के किरदार
खबरें चल रही हैं कि फिल्म में नदीम की जगह राजेश नाम का किरदार है जो एसिड अटैकर है। लोगों का कहना है कि असल जिंदगी में नदीम एक मुसलमान है और फिल्म में एक हिंदू लड़के को एसिड फेंकते दिखाया गया है। हम इसका विरोध करते हैं। हालांकि बाद में यह खबर गलत साबित हुई है।
'छपाक' में नहीं बदला गया है एसिड अटैकर का धर्म, ये एक्टर निभाएगा उस दरिंदे के किरदार

फिल्म में एसिड अटैकर का नाम राजेश नहीं बब्बन शेख ( बब्बू ) है। उनका किरदार एक्टर विशाल दहिया ( vishal dahiya ) निभा रहे हैं। वहीं फिल्म में राजेश नाम का किरदार माल्ती यानि एसिड अटैक सर्वाइवर का बॅायफ्रेंड है। राजेश के रोल में एक्टर अंकित बिश्त ( ankit bisht ) दिखाई देंगे। गौरतलब है कि यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘छपाक’ में नहीं बदला गया है एसिड अटैकर का धर्म, ये एक्टर निभाएगा उस दरिंदे के किरदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.