scriptअनुष्का को गले लगते ही फूटकर रोए विराट कोहली, वायरल तस्वीरे देख फैंस हुए भावुक, बोले… | Virat kohli cry anushka sharma hugging after india defeat netizens got | Patrika News
बॉलीवुड

अनुष्का को गले लगते ही फूटकर रोए विराट कोहली, वायरल तस्वीरे देख फैंस हुए भावुक, बोले…

World Cup 2023: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने मैच हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। उस समय पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक रो पड़े।
 

Nov 20, 2023 / 10:09 am

Priyanka Dagar

virat_kohli_cry.jpg

वर्ल्ड कप हारने के बाद विराट कोहली संग रोहित शर्मा भी हुए इमोशनल

Anushka Sharma and Virat Kohli: भारत जैसे ही वर्ल्ड कप (World Cup) हारा पूरे हिंदुस्तान के साथ ही भारतीय खिलाड़ी भी टूट गए। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया। ऐसे में उनकी आंखों से आंसू आ आए। चाहे वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) हो या रोहित शर्मा हो। हर खिलाड़ी अपने आंसू रोक नहीं पाया। जैसे ही विराट ने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को देखा वह झट से उनके गले लग गए और रो दिए। इस बीच अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली को गले लगाया और उनका हौंसला बढ़ाया। दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अनुष्का ने विराट कोहली को कुछ ऐसे संभाला (Virat Kohli Hug Anushka Sharma)
जिस वर्ल्ड कप की उम्मीद हर भारतीय ने लगा रखी थी वह जैसे ही टूटी हर कोई इमोशनल हो गया। लेकिन, जब क्रिकेट की जान कहे जाने वाले विराट कोहली को उनके फैंस ने रोते देखा तो हर किसी का दिल टूट गया। वह अपने हीरो का निराश चेहरा नहीं देख पाए। ऐसे में वे लोग हमेशा विराट को सपोर्ट करने वालीं अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पत्नी हो तो ऐसी’। दूसरे ने लिखा, ‘थैंक्यू अनुष्का…हमारे हीरो को संभालने के लिए।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये हमेशा विराट के साथ रहती है।
anushka_sharma_hug_virat_kohli.jpg
वर्ल्ड कप हारने के बाद पति विराट कोहली को गले लगाती अनुष्का शर्मा IMAGE CREDIT:
https://twitter.com/hashtag/RohithSharma%F0%93%83%B5?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

भारत का तीसरी बार टूटा सपना (World Cup 2023)

बता दें, अहमदाबाद में रविवार को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मुकाबला हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। फिर अपनी फील्डिंग के जरिए टीम इंडिया को ऑलआउट कर दिया और आखिर में इंडिया को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इस तरह, इस मैच से पहले इस टूर्नामेंट में विजय रही टीम इंडिया हार गई और तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का उसका सपना टूट गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनुष्का को गले लगते ही फूटकर रोए विराट कोहली, वायरल तस्वीरे देख फैंस हुए भावुक, बोले…

ट्रेंडिंग वीडियो