scriptटीवी पर बार- बार दिख रही थी स्टेडियम में बैठी ये लड़की, अब जाकर हुआ IPL फाइनल की इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का खुलासा | Viral Girl of IPL 2019 Finale Aditi hundiya unknown facts | Patrika News
बॉलीवुड

टीवी पर बार- बार दिख रही थी स्टेडियम में बैठी ये लड़की, अब जाकर हुआ IPL फाइनल की इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का खुलासा

मैच के दौरान स्टेडियम में बैठी एक खूबसूरत लड़की की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

May 18, 2019 / 03:15 pm

Riya Jain

टीवी पर बार- बार दिख रही थी स्टेडियम में बैठी ये लड़की, अब जाकर हुआ IPL फाइनल इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का खुलासा

टीवी पर बार- बार दिख रही थी स्टेडियम में बैठी ये लड़की, अब जाकर हुआ IPL फाइनल इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का खुलासा

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन्स ने तीन बार की चैंपियन रही महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन इस मैच के दौरान स्टेडियम में बैठी एक खूबसूरत लड़की की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

viral-girl-of-ipl-2019-finale-aditi-hundiya-unknown-facts

ब्लू कलर का टॉप पहनी इस खूबसूरत लड़की को कैमरामैन ने कई बार अपने कैमरे में कैद किया। तभी से लोग जानने को बेताब है की आखिर ये लड़की है कौन। आपको जानकर हैरानी होगी की यह कोई ऐसी वैसी लड़की नहीं है बल्कि एक पॅापुलर क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड है।

 

viral-girl-aditi-hundiya-unknown-facts
इस मिस्ट्री गर्ल का नाम अदिति हुंडिया है। वो मिस दिवा सुपरनेशनल 2018 की विजेता रही हैं। इस खिताब के बाद अदिति को मिस दिवा सुपरनेशनल का खिताब भी मिला था।

aditi-hundiya-unknown-facts

अदिति को मिस सुपरनेशनल के लिए भारत की तरफ से पोलैंड भी भेजा गया था। इतना ही नहीं अदिति ने एलीट मिस राजस्थान 2016 में भी भाग लिया था, जहां वो रनरअप रहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो आदिती हंडिया मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर ईशान किशन की गर्लफ्रेंड है और वह कई बार सोशल मीडिया में ईशान किशन को चीयर भी कर चुकी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / टीवी पर बार- बार दिख रही थी स्टेडियम में बैठी ये लड़की, अब जाकर हुआ IPL फाइनल की इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो