दरअसल, विनोद मेहरा ने भी एक या दो नहीं बल्कि चार-चार शादियां की थीं. विनोद मेहरा की पहली शादी उनकी मां की पसंद से मीना ब्रोका (Mina Broca) से हुई थी. बताया जाता है कि ये शादी ज्यादा दिन टिक नहीं. इसके बाद बाद विनोद और मीना का तलाक हो गया. मीना से तलाक के बाद विनोद मेहरा की लाइफ में एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) की एंट्री हुई थी. इसके बाद विनोद मेहरा का करियर पड़ने लगा, जिसके चलते उनके और बिंदिया गोस्वामी के रिश्तों में खटास आने लगी थी.
यह भी पढ़ें
Alia Bhatt के होने वाले पति के प्यार में ये एक्ट्रेस खा चुकी हैं धोखा, लिस्ट में शामिल हैं टॉप एक्ट्रेस के नाम
बताया जाता है कि इसके बाद बिंदिया ने विनोद मेहरा को छोड़ फिल्ममेकर जे.पी. दत्ता के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया था. इस खबर से विनोद मेहरा को काफी झटका लगा था और उन्होंने बिंदिया को वापस लाने की काफी कोशिश भी की, लेकिन वो इसमें सफलता नहीं हो पाए. बिंदिया के दूर जाने के बाद विनोद मेहरा ने तीसरी शादी की वो भी रेखा (Rekha) के साथ. खबरों की माने तो विनोद की मां को रेखा पसंद नहीं थी.
बताया जाता है कि जब शादी के बाद अपने ससुराल पहुंचीं और अपनी सास यानी विनोद मेहरा की मां के पैर छूने के लिए झुकीं तब गुस्से से लाल हो चुकी सास ने रेखा को पीटने के लिए चप्पल तक उठा ली थी. इस घटना से रेखा को काफी बुरा लगा था और आगे चलकर रिश्तों में आई यही दरार रेखा और विनोद मेहरा के अलग होने की वजह बनी थी. बता दें कि विनोद मेहरा की चौथी शादी किरण मेहरा से हुई थी और मात्र 45 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते एक्टर का निधन हो गया था.