बॉलीवुड

हैंडसम हंक विनोद मेहरा की लाइफ थी ट्रेजडी से फुल, बेटे का चेहरा देखे बिना निकल गया था दम

विनोद मेहरा जिन्होंने हिंदी सिनेमा में 100 से ज्यादा बेहतरीन फिल्में की और खूब नाम कमाया। लेकिन इस एक्टर की पर्सनल लाइफ ट्रेजडी से भरी रही। आइए जानते हैं विनोद मेहरा के जीवन की कुछ ट्रेजेडी के बार…
 

Feb 13, 2024 / 03:54 pm

Suvesh Shukla

विनोद मेहरा

विनोद मेहरा बर्थ एनिवर्सरी: 70 के दशक के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक विनोद मेहरा ने 100 से ज्यादा बेहतरीन फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया। 45 साल की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी निजी जिंदगी हमेशा ट्रेजडी से भरी रही। यहां तक की अपनी मौत से वो अपने इकलौते बेटे का चेहरा भी नहीं देख सके।

4 शादियां फिर भी रहे तन्हा
4 शादियों के बाद भी विनोद मेहरा ने अपनी जिंदगी तन्हाई में ही काटी। उन्हें कभी भी उनका चाहा हुआ कोई नहीं मिल सका। शायद इसी गम ने उनकी उम्र कम कर दी।
चंद घंटे में ही टूटी रेखा से शादी
पहली शादी रेखा से की तो चंद घंटों में ही घरवालों ने रेखा से बदसलूकी कर दोनों को अलग कर दिया। परिवार के दबाव में विनोद ने दूसरी शादी तो कर ली, लेकिन खुश नहीं रह पाए।

डर के मारे होटलों में छिपे फिरे
फिर उनकी जिंदगी में एक्ट्रेस बिंदिया की एंट्री होती है। जब विनोद ने बिंदिया को अपना बनाना चाहा तो बिंदिया के परिवार वालों ने उन्हें धमकी दी, जिसके डर से विनोद होटलों में छिपे-छिपे फिरते रहें। आखिरकार बिंदिया ने भी एक डायरेक्टर से शादी कर ली और विनोद फिर तन्हा रह गए।

चौथी शादी के बाद हो गया निधन
आखिरकार उन्हें चौथी पत्नी से प्यार मिला लेकिन शादी के 2 साल बाद ही वो सबको अलविदा कह गए। उनके जीवन में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्होंने आर्थिक तंगी का सामना किया।

नहीं देख पाए इकलौते बेटे का चेहरा
विनोद मेहरा का जब निधन हुआ तो उनकी पत्नी 2 महीने की गर्भवती थी। उनकी मौत के सात महीने बाद उनके बेटे रोहन मेहरा का जन्म हुआ। उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी केन्या लौट गईं और वहीं बच्चों की परवरिश की।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हैंडसम हंक विनोद मेहरा की लाइफ थी ट्रेजडी से फुल, बेटे का चेहरा देखे बिना निकल गया था दम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.