4 शादियां फिर भी रहे तन्हा
4 शादियों के बाद भी विनोद मेहरा ने अपनी जिंदगी तन्हाई में ही काटी। उन्हें कभी भी उनका चाहा हुआ कोई नहीं मिल सका। शायद इसी गम ने उनकी उम्र कम कर दी।
पहली शादी रेखा से की तो चंद घंटों में ही घरवालों ने रेखा से बदसलूकी कर दोनों को अलग कर दिया। परिवार के दबाव में विनोद ने दूसरी शादी तो कर ली, लेकिन खुश नहीं रह पाए।
डर के मारे होटलों में छिपे फिरे
फिर उनकी जिंदगी में एक्ट्रेस बिंदिया की एंट्री होती है। जब विनोद ने बिंदिया को अपना बनाना चाहा तो बिंदिया के परिवार वालों ने उन्हें धमकी दी, जिसके डर से विनोद होटलों में छिपे-छिपे फिरते रहें। आखिरकार बिंदिया ने भी एक डायरेक्टर से शादी कर ली और विनोद फिर तन्हा रह गए।
चौथी शादी के बाद हो गया निधन
आखिरकार उन्हें चौथी पत्नी से प्यार मिला लेकिन शादी के 2 साल बाद ही वो सबको अलविदा कह गए। उनके जीवन में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्होंने आर्थिक तंगी का सामना किया।
नहीं देख पाए इकलौते बेटे का चेहरा
विनोद मेहरा का जब निधन हुआ तो उनकी पत्नी 2 महीने की गर्भवती थी। उनकी मौत के सात महीने बाद उनके बेटे रोहन मेहरा का जन्म हुआ। उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी केन्या लौट गईं और वहीं बच्चों की परवरिश की।