विक्रांत मैसी के पोस्ट से असमंजस में पड़े फैंस (Vikrant Massey retirement Post)
विक्रांत मैसी के लिए साल 2024 एक शानदार साल लेकर आया है। 2024 में एक्टर के करियर ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया। चाहे उनकी फिल्म ‘12वीं फेल’ हो या ‘द साबरमती रिपोर्ट’ हो या फिर इस साल उनके बेटे का जन्म हो। विक्रांत मैसी की जिंदगी में ये साल केवल खुशियां लेकर आया है। अब साल 2024 खत्म हो रहा है। ऐसे में 1 महीने पहले यानी 1 दिसंबर को विक्रांत ने एक पोस्ट शेयर किया, इसके बाद से उनके संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ लिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “नमस्ते, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय शानदार रहा है। मैं आप सभी का भरपूर समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और अब एक एक्टर के तौर पर भी। 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमेशा ऋणी रहूंगा।” अब कुछ फैंस का कहना है कि उन्होंने संन्यास अनाउंस नहीं किया है, बल्कि उन्होंने समय आने तक फिल्मों से ब्रेक की घोषणा की है। यह भी पढ़ें