घर पहुंचते ही प्रवासी मजदूर ने Sonu Sood के नाम पर खोली वेल्डिंग शॉप, एक्टर बोलें ‘जल्द आऊंगा दुकान पर’
सोनू के नाम पर खोली दुकान
किसी ने अपने बच्चे का नाम सोनू रखकर उन्हें सुर्खियां कहा, तो किसी ने अपने नए काम की शुरूआत करते हुए अपनी दुकान और ठेलों पर सोनू का नाम लिख उन्होंने धन्यवाद दिया। वहीं अब विकास गुप्ता नाम के एक शख्स ने अपनी मोबाइल रिपेयर का नाम सोनू रख दिया है। जिसकी तस्वीरें उसने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। विकास गुप्ता नाम के इस शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने दबंग एक्टर सोनू सूद को भी टैग किया है। इस पोस्ट में विकास ने दो तस्वीरें पोस्ट की है। पहली तस्वीर पर में दुकान के ऊपर सोनू का पोस्टर लगा हुआ नज़र आ रहा है।
सोनू सूद रिप्लाई
जिस पर लिखा है- “आर के सोनू सूद मोबाइल स्टोर, सेल्स एंड सर्विस”। वहीं दूसरी तस्वीर में दुकान की फोटो नज़र आ रही है। विकास ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनू के लिखा है कि सोनू सूद सर आपकी चलती फिरती दुकान….एक चश्मा ही दिला दो।’ अभिनेता ने यह ट्वीट पढ़ा और बड़े ही मजेदार अंदाज में शख्स को जवाब दिया। सोनू ने रिप्लाई करते हुए कहा कि ‘क्या मेरा फ़्री में रीचार्ज हो सकता है ?’
गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के लिए आगे आए Sonu Sood, हायर एजुकेशन दिलाने के लिए लॉन्च की स्कॉलरशिप
इसी के साथ उन्होंने हंसने का इमोजी भी बनाया है। अक्सर देखा गया है कि सोनू सूद का जवाब देने का स्टाइल लोगों का काफी पसंद आता है। आपको बता दें इस बार कोलकाता के दुर्गा पंडालों में भी सोनू सूद की प्रतिमा को लगाया था। जिसमें लोगों को यह संदेश दिया गया था कि सोनू की ही तरह मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करें।