मुंबई मिरर के अनुसार’ रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने विकास पर लगे सभी आरोपों पर एक फुल स्केल इंक्वाइरी की। जिसके बाद इंटरनल इंक्वाइरी कमेटी ने इस बात का ऐलान किया कि वे अब बरी हैं और आरोपों से मुक्त हैं। चूंकि आंतरिक जांच में अब उन्हें क्लीन चिट मिल गई है, प्रोडक्शन हाउस के CEO शिबाशीश सरकार ने ये कन्फर्म किया है कि विकास को सुपर 30 फिल्म के निर्देशक के तौर पर पूरा श्रेय दिया जाएगा। अगले हफ्ते जारी होने वाले फिल्म के ट्रेलर में भी विकास बहल का नाम होगा।’
बता दें कि विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के प्रमोशनल टूर के दौरान फिल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।