22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे निर्देशक विकास बहल को मिली क्लीन चिट, इस फिल्म से करेंगे वापसी

यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद उन्हें बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था।

2 min read
Google source verification
vikas-bahl-got-clean-chit-in-sexuall-harassement-case

vikas-bahl-got-clean-chit-in-sexuall-harassement-case

पिछले साल तनुश्री दत्ता ने इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट छेड़ा था। इस मुहिम के चलते इंडस्ट्री के कई नाम इसकी गिरफ्त में आ गए थे। इन्ही नामों में से एक नाम निर्देशक विकास बहल का भी है। यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद उन्हें बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था। साथ ही उनसे Super 30 का निर्देशन भी वापस ले लिया गया। हाल में आई खबरों के मुताबिक निर्देशक को इस पूरे मामले में क्लीन चिट दे दी गई है।

मुंबई मिरर के अनुसार' रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने विकास पर लगे सभी आरोपों पर एक फुल स्केल इंक्वाइरी की। जिसके बाद इंटरनल इंक्वाइरी कमेटी ने इस बात का ऐलान किया कि वे अब बरी हैं और आरोपों से मुक्त हैं। चूंकि आंतरिक जांच में अब उन्हें क्लीन चिट मिल गई है, प्रोडक्शन हाउस के CEO शिबाशीश सरकार ने ये कन्फर्म किया है कि विकास को सुपर 30 फिल्म के निर्देशक के तौर पर पूरा श्रेय दिया जाएगा। अगले हफ्ते जारी होने वाले फिल्म के ट्रेलर में भी विकास बहल का नाम होगा।'

बता दें कि विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशनल टूर के दौरान फिल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।