बॉलीवुड

कल रिलीज होगा विद्युत की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘Junglee’ का ट्रेलर

फिल्म में विद्युत के इस दोस्त का नाम भोला है। फिल्म में दोनों साथ मिलकर अपने दुश्मनों से…

Mar 05, 2019 / 08:21 pm

Shaitan Prajapat

vidyut jamwal

बॉलीवुड में जबरदस्त एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता Vidyut Jamwal स्टारर फिल्म ‘Junglee’ का ट्रेलर कल यानी बुधवार को रिलीज होगा। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें हाथी का सूंड़ और एक्टर का हाथ एक-दूसरे से लिपटा नजर आ रहा है। पोस्टर से साफ पता चल रहा है कि विद्युत के किरदार और उनके दोस्त हाथी के बीच किस तरह की बॉन्डिंग दिखने वाली है।

 

फिल्म में विद्युत के इस दोस्त का नाम भोला है। फिल्म में दोनों साथ मिलकर अपने दुश्मनों से लड़ते नजर आएंगे।
फिल्म मेकर्स इससे पहले भी इन दोनों (विद्युत यानी राज और भोला) की कुछ झलकियां देख चुके हैं, यह पहली बार है जब तस्वीर में कुछ शिकारी भी सामने नजर आ रहे हैं। विद्युत जामवाल ने इस पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘भोला और मेरे बचपन की दोस्ती, न कभी बदली है न कभी बदलेगा।’

 

vidyut jamwal
पोस्ट के साथ ट्रेलर कल रिलीज होने की बात कही गई है। जंगली पिक्चर ने यह पोस्टर ट्वीट करते हुए कहा है, ‘राज और भोला, इन दोनों की दोस्ती ही कुछ अनोखी है, सुनिए ये कहानी उन्हीं की जुबानी।’ यह फिल्म 5 अप्रेल को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कल रिलीज होगा विद्युत की धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘Junglee’ का ट्रेलर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.