फिल्म में विद्युत के इस दोस्त का नाम भोला है। फिल्म में दोनों साथ मिलकर अपने दुश्मनों से लड़ते नजर आएंगे।
फिल्म मेकर्स इससे पहले भी इन दोनों (विद्युत यानी राज और भोला) की कुछ झलकियां देख चुके हैं, यह पहली बार है जब तस्वीर में कुछ शिकारी भी सामने नजर आ रहे हैं। विद्युत जामवाल ने इस पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘भोला और मेरे बचपन की दोस्ती, न कभी बदली है न कभी बदलेगा।’
पोस्ट के साथ ट्रेलर कल रिलीज होने की बात कही गई है। जंगली पिक्चर ने यह पोस्टर ट्वीट करते हुए कहा है, ‘राज और भोला, इन दोनों की दोस्ती ही कुछ अनोखी है, सुनिए ये कहानी उन्हीं की जुबानी।’ यह फिल्म 5 अप्रेल को रिलीज होगी।