बॉलीवुड

खुद को बॉलीवुड में असुरक्षित महसूस करती है विद्या बालन

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर विद्या बालन अभी भी खुद को असुरक्षित महससू करती है। विद्या ने कहा कि इंडस्ट्री में असुरक्षित महसूस करना लाजमी है।

Feb 04, 2016 / 11:07 am

राखी सिंह

vidya balan

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर विद्या बालन अभी भी खुद को असुरक्षित महससू करती है। विद्या बालन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये एक दशक से अधिक का समय हो गया है। विद्या बालन ने कहा कि इंडस्ट्री में असुरक्षित महसूस करना लाजमी है।

विद्या बालन से जब पूछा गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की 3 ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जो डार्क साइड को दर्शाती हैं तो विद्या ने जवाब देते हुए कहा कि पहली चीज है शूटिंग के बाद स्टूडियो, दूसरी बात है पार्टी जो सिर्फ मिडनाइट के बाद शुरू होती है और तीसरी बात ‘असुरक्षित महसूस होना’ जो हम समय-समय पर महसूस करते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में असुरक्षित महसूस किये जाने संबंधी सवाल के जवाब में विद्या ने कहा ”हां, बिल्कुल, यह इंसान का स्वभाव होता है, यहां हर एक चीज को दर्शाया जाता है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / खुद को बॉलीवुड में असुरक्षित महसूस करती है विद्या बालन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.