रिसेन्टली, विद्या बालन (Vidya Balan) एक अवार्ड फंक्शन में पहुंची थी जहां उन्होंने अवार्ड लेते हुए कहा कि जो भी हो लेकिन जब आपको कोई अवार्ड मिलता है तो सबकुछ सही लगता है। अक्सर लोग अवार्ड समारोह को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाते रहते हैं लेकिन जब आपकी मेहनत का पुरस्कार हाथ में मिलता है तो कुछ भी खराब नहीं लगता। इंडस्ट्री में आप दिन रात मेहनत करते हैं तो अवार्ड के द्वारा उसे सराहना मिलती है तो इसमें गलत क्या है।
विद्या बालन (Vidya Balan) ने कहा कि हर एक एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) जीतना किसी सपने से कम नहीं है। ये मेरा भी सपना रहा है लेकिन मैंने कभी स्पीच नहीं तैयार की, लोगों का प्यार मिलना मेरे लिए बहुत खास है। बता दें कि 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020 जल्द ही 15 फरवरी को होगा। इस बार इसका आयोजन असम में हो रहा है। विद्या को फिल्म पा (2010), इश्किया (2011), द डर्टी पिक्चर (2012) और कहानी (2013) के लिए लगातार अवॉर्ड मिल चुके हैं।