बॉलीवुड

शेरनी की शूटिंग पर आई विद्या बालन, मध्यप्रदेश के जंगलों में आएगी नजर

शेरनी की शूटिंग पर आई विद्या बालन, मध्यप्रदेश के जंगलों में आएगी नजर

Oct 21, 2020 / 07:42 pm

Subodh Tripathi

विद्या बालन

नेशनल अवॉर्ड विनर विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग फिल्म शेरनी की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में वह मध्य प्रदेश के जंगलों में नजर आएंगी। उन्होंने कोरोना से बचाव के चलते तमाम सावधानियां बरतते हुए पूजा अर्चना कर शूटिंग की शुरुआत कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के चलते रोक दी गई थी।
जानकारी के अनुसार अमित मसूरकर द्वारा निर्देशित फिल्म शेरनी में विद्या बालन वन अधिकारी के रूप में नजर आएंगी। वह मानव -पशु संघर्ष की पड़ताल करती हुई दिखेगी। इसी के चलते फिल्म को मध्य प्रदेश के जंगलों में शूट किया जा रहा है। फिल्म शेरनी में विद्या बालन को नए अवतार में देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। शूटिंग से पहले शुरू हुई पूजा अर्चना में अधिकतर लोग पीपीई किट, मास्क और फेस शिल्ड में नजर आए। इससे पहले विद्या बालन महान गणितज्ञ शकुंतला देवी के किरदार में नजर आई थी। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शेरनी की शूटिंग पर आई विद्या बालन, मध्यप्रदेश के जंगलों में आएगी नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.