विद्या बालन ने इसका किस्सा द अनुपम खेर शो में बताया था। शो में अनुपम खेर ने उनसे पूछा, ‘आपकी एक फिल्म थी जिसमें आपने सबकुछ ऊपर-नीचे कर दिया था। वो फिल्म थी- एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट।’ इसके बाद विद्या बताती हैं, ‘साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म परिनीता के बाद मिलन लूथ्रिया मेरे साथ काम करना चाहते थे। वो मेरे पास आए और बताया कि फिल्म का नाम- ‘डर्टी पिक्चर’ होगा।’
यह भी पढ़ें
जब गुस्से में सुनीत दत्त ने बेटे संजय दत्त के मुंह से निकलवा लिया था खाने का निवाला
इसके बाद विद्या ने बताया, ‘मैं ये सुनकर हैरान रह गई थी। मैंने उनसे पूछा कि आपको कंफर्म है कि ये फिल्म आप मेरे साथ करना चाहते हो। उन्होंने कहा कि हां मुझे पक्का है कि मैं ये फिल्म आपके साथ करना चाहता हूं। उसके बाद मैं उनसे पूछती रही कि मैं ही क्यों। उन्होंने कहा कि फिल्म पूरी होने के बाद मैं बताऊंगा कि तुम ही क्यों। मैं तो स्लीवलेस तक नहीं पहनती और फिल्म में स्लीव्स ही नहीं थे।’ यह भी पढ़ें