बॉलीवुड

Dabboo Ratnani के कैलेंडर फोटोशूट में विद्या बालन के बोल्ड अवतार ने मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ( Dabboo Ratnani ) ने किया कैलेंडर 2020 के लिए फोटोशूट
विद्या बालन ( Vidya Balan ) भी दिखीं बोल्ड अंदाज में
सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही हैं वायरल

Feb 19, 2020 / 02:28 pm

Shweta Dhobhal

Dabboo Ratnani Calendar 2020 Photoshoot by vidya balan

नई दिल्ली। मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ( Dabboo Ratnani ) आजकल काफी सुर्खियों में बने हुए हैं और वजह है उनका कैलेंडर 2020 फोटोशूट। डब्बू के इस कैलेंडर में बॉलीवुड के सभी स्टार्स दिखाई दिए। इन सबका लुक देख सोशल मीडिया पर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। एक से बढ़कर एक फोटोज से ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस फोटोशूट के दौरान भूमि पेडनेकर ( bhumi pednekar ) , कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) और सनी लियोनी ( Sunny Leone ), विद्या बालन ( Vidya Balan) और ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) का बोल्ड अंदाज देखने को मिला।

सोशल मीडिया पर विद्या बालन की तस्वीरें काफी ट्रेंड कर रही है। इन तस्वीरों में विद्या ने साड़ी छोड़ बोल्ड अवतार को अपना लिया है। जी हां, आप विद्या की तस्वीरें देखें तो उन्होंने बॉडी टॉवल संग फोटोशूट करवाया है। इसमें विद्या बिल्कुल ही अलग रही हैं।

 

Dabboo Ratnani Calendar 2020 Vidya Balan
इस फोटोशूट में विद्या बालन ( Vidya Balan ) इंडियन आउटफिट में दिखाई दीं। फोटोशूट के दौरान विद्या बालन बोल्ड अवतार में भी नज़र आई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dabboo Ratnani के कैलेंडर फोटोशूट में विद्या बालन के बोल्ड अवतार ने मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.