bell-icon-header
बॉलीवुड

विद्या बालन ने की अफवाह वायरस को नहीं फैलाने की अपील

विद्या बालन ने की अफवाह वायरस को नहीं फैलाने की अपील

May 23, 2020 / 05:42 pm

Subodh Tripathi

विद्या बालन

अभिनेत्री विद्या बालन ने मानव कौल के साथ मिलकर एक वीडियो रिलीज किया है। जिसमें उन्होंने लोगों को अफवाह वायरस से बचने की अपील की है, यह वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है “दुनिया में एक नया वायरस तेजी से फैल रहा है आइए यह और ज्यादा नुकसान करें उससे पहले इसे रोक दें। विद्या और मानव ने कहा कि सोशल मीडिया अफवाह वायरस का रेड जोन है, वहां से मिली किसी भी न्यूज़ को एक बार वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन या मिनिस्ट्री आफ हेल्थ केयर से जांच लें।
एक्ट्रेस ने मोबाइल से 6 फीट की दूरी बनाने की अपील करते हुए कहा है कि कोरोना तो फैल गया है अफवाह वायरस को नहीं फैलने देते हैं। क्योंकि कोरोना वायरस से वैसे ही लोग परेशान हैं, ऐसे में कुछ लोग अफवाह फैलाकर भी मुश्किलों को बढ़ा देते हैं। सोशल मीडिया के जरिए अफवाह आग की तरफ फैलती है। जिससे कुछ ही समय में काफी लोग प्रभावित हो जाते हैं। इस कारण विद्या बालन ने सभी से अफवाह वायरस से बचने की अपील की है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विद्या बालन ने की अफवाह वायरस को नहीं फैलाने की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.