एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने शनिवार को फिल्म की शूटिंग को लेकर अपडेट साझा करते हुए बताया कि फिल्म ‘छावा’ का वाई शेड्यूल पूरा हो गया है। विक्की कौशल को हाल ही में फिल्म ‘सैम बहादुर’ में देखा गया था।
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज़ सेक्शन में एक फोटो साझा की, जिसमें टेनिस कोर्ट के बगल में एक पूल टब दिख रहा है। विक्की ने फोटो को कैप्शन दिया, “कितना शानदार शेड्यूल रहा ये। वाई का समापन, अगले ‘छावा’ के लिए तैयार हो रहा हूं।”
यह भी पढ़ें
Salman Khan की वो फिल्म जिसे थिएटर नहीं हुआ नसीब, मेकर्स के डूब गए थे 72 करोड़ रुपये
वाई महाराष्ट्र के सतारा जिले का एक शहर है। पेशवा काल के दौरान यह एक प्रमुख शहर था और 100 से अधिक मंदिरों के कारण इसे ‘दक्षिण काशी’ भी माना जाता है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई थी। फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है। इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका में हैं।