हम जिस बच्चे की फोटो दिखाकर आपसे पहचानने को कह रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि उरी फिल्म से फेमस हुए विक्की कौशल हैं। जी हां ये सुपर स्टार विक्की कौशल हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘राजी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके विक्की किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। विक्की कौशल का जन्म मुंबई में हुआ है। वो 33 साल के हैं और 16 मई 1988 को जन्मे हैं। उनके पिता शाम कौशल भी जाने माने स्टंटमैन हैं। शाम कौशल को फिल्मी दुनिया में लाने वाले अजय देवगन के पिता वीरू देवगन थे। जब शाम का बुरा दौर चल रहा था, तब वीरू ने ही उनको सहारा दिया था। इसके बाद शाम ने खुद को स्थापित कर लिया। मुंबई में ही उनके बेटे विक्की भी पले बढ़े और उन्होंने भी फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया।
यह भी पढ़ें