इन दिनों सनी के पास एक नही बल्कि तीन तीन फिल्में हैं। सनी एक तरफ जहां रॉनी स्क्रूवाला की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘भंगड़ा पा ले’ में रुखसार ढिल्लो के साथ मुख्य किरदार निभा रहे है वही दूसरी तरफ फिल्म निर्माता दिनेश विजान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘शिद्दत’ में सनी कौशल, राधिका मदन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
इसी के साथ वह फिल्म ‘हुड़दंग’ में नुसरत भरुचा, विजय वर्मा और अमित साध के साथ एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।
इन तीनों फिल्मो में अहम किरदार मिलने के बाद इतना तो तय है की सनी अपने भाई विक्की से बिल्कुल कम नहीं हैं। हाल में बातचीत के दौरान सनी ने बताया, “मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि फिल्म निर्माताओं ने इस तरह के अलग को निभाने के लिए मुझ पर भरोसा जताया है।अलग-अलग कहानियों के ये किरदार एक-दूसरे से काफी अलग हैं।
उन्होंने आगे कहा, ”भंगड़ा पा ले’ का जग्गी एक डांसर है जो कि अभी खुद के लिए जमीन तैयार करने में लगा हुआ है। ‘हुड़दंग’ का दद्दू एक छात्र है जो कि अपने प्यार और अधिकारों के लिए लड़ रहा है जबकि ‘शिद्दत’ में मेरा किरदार बिल्कुल अलग है। ‘शिद्दत’ एक रोमांटिक फिल्म है इसलिए इस फिल्म में मेरा किरदार पूरी तरह से प्यार में डूबा रहेगा। एक अभिनेता के तौर पर मैं इससे ज्यादा की अपेक्षा नहीं कर सकता।’