बी-टाउन से टीवी तक कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने के लिए खूब मेहनत की है। 2012 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले विक्की कौशल का सफर बेहद मुश्किल भरा रहा है। बॉलीवुड के ‘सैम बहादुर’ यानी विक्की कौशल का आज यानी 16 मई को जन्मदिन है। इस मौके पर जानिए विक्की कौशल का इंजीनियरिंग की डिग्री से बी-टाउन तक के सफर की कुछ खास बातें।
यह भी पढ़ें
पाताल लोक के दूसरे सीजन में क्या होगा नया? ‘हाथी राम चौधरी’ ने किया खुलासा
पिता का ये था सपना
बचपन में विक्की पढ़ने और क्रिकेट खेलने में बहुत दिलचस्पी रखते थे। उन्हें फिल्में देखना भी बेहद पसंद था, लेकिन उनके पापा हमेशा से चाहते थे कि वो अपने करियर में स्टेबल हो जाए और फिल्म या टीवी से दूर रहें। विक्की ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साल 2009 में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। जब विक्की अपनी ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में थे तब एक आईटी कंपनी की इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान उन्हें लगा कि वो ऑफिस में नौकरी नहीं कर सकते और इसमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी है। विक्की ने मूवी ‘लव शव ते चिकन खुराना’ के अलावा कई फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया लेकिन 2015 में आई मूवी ‘मसान’ में विक्की के काम को खूब पसंद किया गया। राजी और संजू में विक्की का साइड रोल होने के बावजूद उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।
यह भी पढ़ें