यह भी पढ़े :— Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें
मार्च में भी पड़ा था दिल का दौरा
एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता को इस साल मार्च में भी दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि वह ठीक हो गए थे। वह अंकुश (हिंदी), आश्वा अस्य सुवा (मराठी), उम्बर्था (मराठी), तेजाब (हिंदी), और ज्योतिबा फुले (मराठी) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह मराठी सीरियल अग्गाबाई सासुबाई में भी नजर आए थे। इस शो के डायरेक्टर ने रवि पटवर्धन की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सोम्या…… कोबडीच्या ……… चप्पलचोर कोण बोलणार आता।’
यह भी पढ़े :— बॉलीवुड से कम नहीं साउथ की ये एक्ट्रेसेस, कैटरीना-जैकलीन को देती है कड़ी टक्कर
150 से भी ज्यादा ड्रामा और 200 से अधिक फिल्मों में किया काम
रवि पटवर्धन ने न सिर्फ मराठी फिल्मों में बल्कि हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में अभी काम किया था। वे आखिरी बार मराठी सीरियल में एक दादा का रोल निभाते नजर आए थे। दमदार अभिन्य से बल पर इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास जगह बनाने वाले रवि ने अपने कॅरियर में 150 से भी ज्यादा ड्रामा और 200 से अधिक फिल्मों में काम किया था। जिसमें उन्होंने पुलिस अफसर, गांव के सरपंच, पिता, दाद हर तरह का रोल किया।