scriptAjay Devgan पिता वीरू देवगन की बरसी पर हुए भावुक, बोले- आपकी मौजूदगी का एहसास हमेशा रहेगा | Veeru Devgan Death Anniversary: Ajay Devgan shares emotional video | Patrika News
बॉलीवुड

Ajay Devgan पिता वीरू देवगन की बरसी पर हुए भावुक, बोले- आपकी मौजूदगी का एहसास हमेशा रहेगा

अजय देवगन (Ajay Devgan Video) ने पिता वीरू देवगन को उनकी पुण्यतिथि (Veeru Devgan Death Anniversary) पर याद करते हुए वीडियो शेयर किया।

May 27, 2020 / 05:11 pm

Sunita Adhikari

Veeru Devgan Death Anniversary

Veeru Devgan Death Anniversary

नई दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन (Veeru Devgan) के निधन को आज एक साल हो गया है। उनकी बरसी पर अजय देवगन (Ajay Devgan) ने उन्हें याद किया। एक्टर ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अजय देवगन ने लिखा मैं आपको हमेशा अपने आस-पास महसूस करता हूं। एक्टर द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है।
अजय देवगन (Ajay Devgan Video) ने पिता वीरू देवगन को उनकी पुण्यतिथि (Veeru Devgan Death Anniversary) पर याद करते हुए वीडियो शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘प्रिय पापा, आपको गए हुए एक साल हो गया है, लेकिन मैं अपने आस-पास महसूस करता हूं, शांत, देखभाल करने वाला, प्रोटेक्टिव। आपकी मौजूदगी का एहसास हमेशा मेरे साथ रहेगा।’ अजय देवगन ने पापा के साथ कई तस्वीरों को मिलाकर वीडियो बनाया है।
आपको बता दें कि वीरू देवगन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया था। वहीं बात करें अजय देवगन की फिल्मों की तो वह आखिरी बार फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी और आने वाली फिल्मों में अजय देवगन के पास ‘मैदान’ (Maidaan) और ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) हैं। लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इन फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई थी। लेकिन हाल ही में खबर आई कि ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म की तैयारी घर बैठे ही हो रही है। दरअसल, मेकर्स इस फिल्म को 16 दिसंबर विजय दिवस पर रिलीज करना चाहते हैं। जिसके चलते इसका काम लॉकडाउन के दौरान भी घर पर चल रहा है। ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ पर वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का काम तेजी से चल रहा है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan 1971 War) पर आधारित है इसलिए इस फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ajay Devgan पिता वीरू देवगन की बरसी पर हुए भावुक, बोले- आपकी मौजूदगी का एहसास हमेशा रहेगा

ट्रेंडिंग वीडियो