जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ इस दिन होगी रिलीज
अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ को सेंसर ने भी क्लियर कर दिया है और अब यह 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी ‘वेदा’ पहले 12 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे 15 अगस्त के लिए पोस्टपोन कर दिया था। खबरों की मानें तो ‘वेदा’ एक रियल बेस्ड स्टोरी है। आप भी देखें ट्रेलर-‘वेदा’ की कहानी में है दम?
फिल्म वेदा के ट्रेलर की शुरुआत गीता के एक श्लोक ‘यदा यदा हि धर्मस्य’ के साथ होती है। दृश्य में जॉन अब्राहम बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े हैं और उनकी कनपटी पर बंदूक तनी है, लेकिन दृश्य बदलते ही नजरिया बदल जाता है और जॉन अब्राहम अपने चिर-परिचित अंदाज में एक्शन दिखाते नजर आते हैं। मेजर अभिमन्यु कंवर की भूमिका में जॉन सारथी के रूप में नजर आए हैं। उनके दृश्यों के साथ बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘जब जब अधर्म बढ़ेगा तब-तब मैं धर्म की रक्षा करूंगा’। यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna जल्द देने वाले हैं कुछ रोमांचक खुशखबरी बता दें ‘वेदा’ एक व्यक्ति की शक्ति और बहादुरी की कहानी पर आधारित है। यह एक विद्रोह की कहानी है, जो एक कठोर व्यवस्था को चुनौती देती है। यह एक युवा महिला की कहानी भी है, जिसने एक ऐसे व्यक्ति से संघर्ष किया, उसका नेतृत्व किया और उसका समर्थन किया, जिसे वह अपना रक्षक मानती थी। और फिर वही उसका हथियार बन गया। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसने वेदा को न्याय दिलाने में मदद की।