करीना के चैट शो में किया था खुलासा
दरअसल, एक बार करीना कपूर के चैट शो ‘वॉट विमन वॉन्ट’ में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी लव लाइफ और डेटिंग को लेकर कई सारे बातें की थीं। जब करीना ने वरुण से पूछा कि डेटिंग के मामले में वो पुराने जमाने वाले हैं या उन्हें आजकल की तरह चीजें पसंद हैं? जवाब में वरुण ने बताया, ‘अच्छा लगता है कि जब पहली बार किसी से नजरें मिलती हैं, आप अपने ख्यालों में खो जाते हैं। मुझे पता नहीं कि आजकल के लोगों के साथ ऐसा होता है या नहीं लेकिन मेरे समय में होता था। जब मैं कॉलेज में था तब एक लड़की को डेट कर रहा था। वह उस समय कॉलेज की सबसे हॉट लड़की थी और उसे गर्लफ्रेंड बनाना मुझे बस की बात नहीं लगती थी। एक्टर ने आगे बताया, ‘बस मैं उससे बात करना चाहता था। हालांकि, उसका एक बॉयफ्रेंड था। तो मैं सोचता था कि कैसे उसके नजदीक बैठूं ताकि वह मुझे एक नजर देखे।
दरअसल, एक बार करीना कपूर के चैट शो ‘वॉट विमन वॉन्ट’ में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी लव लाइफ और डेटिंग को लेकर कई सारे बातें की थीं। जब करीना ने वरुण से पूछा कि डेटिंग के मामले में वो पुराने जमाने वाले हैं या उन्हें आजकल की तरह चीजें पसंद हैं? जवाब में वरुण ने बताया, ‘अच्छा लगता है कि जब पहली बार किसी से नजरें मिलती हैं, आप अपने ख्यालों में खो जाते हैं। मुझे पता नहीं कि आजकल के लोगों के साथ ऐसा होता है या नहीं लेकिन मेरे समय में होता था। जब मैं कॉलेज में था तब एक लड़की को डेट कर रहा था। वह उस समय कॉलेज की सबसे हॉट लड़की थी और उसे गर्लफ्रेंड बनाना मुझे बस की बात नहीं लगती थी। एक्टर ने आगे बताया, ‘बस मैं उससे बात करना चाहता था। हालांकि, उसका एक बॉयफ्रेंड था। तो मैं सोचता था कि कैसे उसके नजदीक बैठूं ताकि वह मुझे एक नजर देखे।
24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए
हालांकि इतनी बार रिजेक्शन देखने के बाद भी वरूण ने हार नहीं मानी और वे बार-बार केशिश करते रहे। फिर एक दिन वरूण की कोशिश रंग लाई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अब देनों अपनी मैरीड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।
हालांकि इतनी बार रिजेक्शन देखने के बाद भी वरूण ने हार नहीं मानी और वे बार-बार केशिश करते रहे। फिर एक दिन वरूण की कोशिश रंग लाई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अब देनों अपनी मैरीड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।