फ्लॉप हीरो के नाम से मशहूर Vivek Oberoi ने कराया 2.5 लाख कैंसर पीड़ितों का इलाज, असल जिंदगी में बने ‘रियल हीरो’
नताशा दलाल की नई तस्वीरों में साइड कट रेड ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं। ड्रेस के साथ वह हाथों में शादी के ही वाइट चूड़ियां पहनी हुई नज़र आ रही हैं। वेस्टर्न लुक के साथ उन्होंने अपने ओपन हेयर्स रखे हुए हैं। वहीं कोरोनावायरस की वजह से मुंह पर डर्क ब्लू मास्क लगाई हुईं नज़र आईं। तस्वीरों देख ऐसा लगता है कि नताशा किसी इवेंट या फिर पार्टी का हिस्सा बनने गई थीं। नताशा का यह ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
किसान आंदोलन पर फैंस को चुभ रही है Shahrukh Khan की चुप्पी, कभी किंग खान ने किसानों को बताया था ‘रियल हीरो’
आपको बात दें वरुण धवन और नताशा दलाल एक साथ स्कूल में पढ़े हैं। एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार नताशा को देखा था। वह तभी उनसे प्यार करने लगे थे। नताशा दलाल की बात करें तो वह एक फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने ही अपनी शादी का लहंगा डिजाइन किया था।