मदद का वीडियो को देखने के बाद वरुण धवन ने 200 से ज्यादा (transfers money to bankground dancers)बैंकग्राउंड डांसर्स के खातों में पैसे भेज कर उनकी मदद की, इसी के साथ फिल्म मेकर डेविड धवन ने भी डांसरों की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की थी।
एक्टर वरुण धवन(Varun Dhawan provides financial help to 200 Bollywood dancers )ने बॉलीवुड के 200 डांसर्स के खातों में पैसा ट्रंसफर कर मुश्किल वख्त में उनकी मदद की है। हालांकि वरुण ने इन बातों के बरे में किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन कभी बैकग्राउंड डांसर रहे राज सुरानी ने इनका खुलासा किया। राज ने इंस्टाग्राम पर वरुण धवन के साथ फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी है।
राज ने जानकारी दी कि, ‘वरुण ने बहुत से मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की है। मदद पाने वालों में कई लोग ऐसे भी हैं जो वरुण के साथ उनकी 3 डांस बेस्ड फिल्मों में काम कर चुके हैं, इनमें से कई तो ऐसे भी हैं जो अपने लैंडलॉर्ड को किराया भी नहीं दे पाए थे, और घर के किराए के लिए मुसीबतें झेल रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो अपने पैरेंट्स की दवाएं भी नहीं खरीद पा रहे थे। हम उन सभी के शुक्रगुज़ार हैं जो डांसर्स की मदद करने के लिए आगे आए हैं। भले ही शूटिंग शुरू हो गई है लेकिन डांसर्स को अभी लम्बा इंतजार करना पड़ेगा।‘
वरुण धवन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वरुण ने अपने फैंस का धन्यवाद किया है सोशल मीडिया पर उनके समर्थन और भरोसे के लिए। अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन को आखिरी बार रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में लोगों ने देखा था, यह फिल्म साल 2020 की शुरुआत में रिलीज हुई थी, और उनकी अगली फिल्म ‘कुली नं 1’ आने वाली है। इस फिल्म में वे एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को उनके पिता डेविड धवन डयरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म में गोविंदा पर पिक्चराइज किए गए गाने ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’0. भी रीक्रिएट किया जाने वाला है और लोकेशन बेंगलुरु में भेलपुरी के कई सारे स्टॉल्स के बीच का है।