
varun dhawan
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के रिश्तेदार कोरोना वायरस के चपेट में आ गया। अभिनेता ने एक लाइव चैट के दौरान अपने फैंस को यह जानकारी दी है। वरुण धवन ने बताया कि यूएस से आए उनके एक रिश्तेदार इस वायरस से संक्रमित हो गया है। उन्होंने बताया कि वह घर के बेहद नजदीक हैं। वरुण ने कहा कि जब तक यह आपके किसी जानने वाले को नहीं होता है तब तक आप इसे सीरियसली नहीं लेते हैं। और समझते नहीं हैं कि यह जानलेवा बीमारी है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें।
इंस्टाग्राम लाइव चैट में वरुण के साथ जुड़ीं उनकी बचपन की दोस्त और एक्ट्रेस जोओ मोरानी ने फैन्स संग कोरोना वायरस पर एक्सपीरियंस शेयर किया। जोआ ने कहा कि 20 मार्च को मुझे हल्का बुखार और कमजोरी लगी। इसके तीसरे दिन मुझे खांसी हुई। साथ ही सांस लेने में तकलीफ और सिर दर्द रहा। टेस्ट कराया तो पता चला कि कोरोना वायरस है।
View this post on Instagram#sundayvibes🍀 #restup @dabbooratnani
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on
आपको बता दें कि जोओ मोरानी की बहन शजा मोरानी और पिता करीम मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इलाज के बाद शजा मोरानी की रिपोर्ट्स नेगेटिव आ चुकी हैं और वह घर वापस आ चुकी हैं। वहीं, जोआ मोरानी कुछ ही दिनों में डिस्चार्ज होकर घर वापस आ जाएंगी।
Published on:
12 Apr 2020 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
