दरअसल, वरुण धवन की ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका पहला पंजाबी गाना ‘नाच पंजाबन’ हाल में रिलीज हुआ है. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान के सिंगर अबरार-उल-हक (Abrar ul Haq) ने इस गाने को लेकर फिल्म के मेकर्स पर इसको चुराने का आरोप लगाया है. वहीं बीते दिनों यानी 27 मई को फिल्म के इस हाने की लॉन्चिंग की गई थी. इस गाने में वरुण, कियारा के साथ अनिल और नीतू कपूर भी जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले इस गाने को लेकर पाकिस्तानी सिंगर ने एक ट्वीट किया था. वहीं अब इन सभी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर वरुण धवन का रिएक्शन आया है.
इस गाने पर लगे आरोप को लेकर वरुण धवन ने कहा कि ‘इस पूरे मामले पर टी-सीरीज की ओर से पहले ही एक ऑफिशियल बयान जारी कर दिया गया है. उन्होंने कानूनी तौर पर इस गाने के सभी अधिकारों को लाइसेंस दिया है तो, ऐसे में मुझे लगता है कि जब आपके पास यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसी इंटरनेशनल कंपनियां हैं और साथ ही वो में सब लोग म्यूजिक बजा रहे हैं और उनके पास कॉपीराइट के लिए सख्त कानून भी पता है तो ये कोई मजाक नहीं है. इस गाने के लिए सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है’. वहीं इससे पहले इस गाने पर पाकिस्तानी सिंगर के विवाद पर टी-सीरीज की ओर से भी एक बयान जारी किया गया था.
बयान में कहा गया था कि ‘उन्होंने गाने के सभी लीगल राइट्स ले लिए हैं और उनके पास इस गाने को फिर से बनाने के अधिकार हैं’. इसके अलावा करण जौहर (Karan Johar) ने भी इस विवाद पर अपनी बात थी और कहा था ‘कि ऐसा कोई मामला नहीं बनता है. हमारे पास इस गाने के सभी अधिकार हैं’. बता दें कि अबरार-उल-हक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘मेरा गाना ‘नाच पंजाबन’ एक भारतीय फिल्म में यूज किया गया है, मैंने अपना गाना किसी भी इंडियन फिल्म को नहीं बेचा है, मेरे पास मेरे गाने के राइट्स हैं, करण जौहर को बिना मुझसे पूछे मेरा गाना कॉपी किया है, जिसके लिए कोर्ट जाऊंगा. ये मेरा 6वां गाना है’.