वरुण और नताशा की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं। दोनों परिवार के करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्तों को द मेंशन हाउस जाते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि दोपहर के शुभ मुहूर्त में नताशा के साथ वरुण सात फेरे लेंगे। शादी से पहले वरुण धवन बहुत ही चार्मिंग लग रहे थे। शनिवार को उन्होंने मीडिया के कैमरों में पोज भी दिए थे।
वहीं इससे पहले 22 जनवरी की रात को वरुण ने अलीबाग की एक प्राइवेट प्लेस में अपनी बैचलर पार्टी की थी। बता दें कि वरुण और नताशा बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई पूरी की है। नताश से वरुण पिछले साल ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस के चलते ऐसा नहीं हो सका था। हालांकि अब वरुण नताशा को दुल्हन बनाकर अपने घर लाने को तैयार हैं।