बॉलीवुड

मम्मी-पापा बनने जा रहे वरुण- नताशा के पास है करोड़ों की संपत्ति, Kid भी जीएगा लग्जरी लाइफ

वरुण धवन और नताशा दलाल (Varun Dhawan Natasha Dalal) बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस कपल की कुल संपत्ति (Net Worth) करोड़ों रुपये में है। चलिए जानते हैं इनकी लग्जरी लाइफ के बारें…

Feb 19, 2024 / 12:38 pm

Jaiprakash Gupta

वरुण धवन और नताशा दलाल

Varun Dhawan Natasha Dalal: वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट (Pregnant) हैं बनने वाले हैं। कल रात को वरुण धवन ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर ये खुशखबरी फैंस को दी। उनकी इस पोस्ट के आते ही सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक सभी ने उन्हें खूब बधाई दी।
वरुण धवन-नताशा ने 2021 में शादी की थी। पैरेंट्स बनने वाला ये कपल एक आलीशान लाइफ जीता है। इनके पास करोड़ों की संपत्ति है इसलिए इनके बच्चे की भी लाइफ बहुत लग्जरी होगी। आइए जानते हैं कि वरुण धवन और नताशा दलाल के पास कितनी संपत्ति है और कैसी लाइफ जीता है ये सेलिब्रिटी कपल?
वरुण धवन (Varun Dhawan) फेमस बॉलीवुड एक्टर हैं। इनकी कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 450 करोड़ रुपये हैं। वो एक मूवी के लिए 10-15 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। नताशा दलाल (Natasha Dalal) भी एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं। नताशा की कुल संपत्ति (Net Worth) करीब 15 करोड़ रुपये है। इस कपल की पूरी संपत्ति मिलाकर लगभग 465 करोड़ रुपये बनती है।
यह भी पढ़ें

सुपरहिट फिल्मों के ये डायलॉग हम रोज करते हैं इस्तेमाल, आपका फेवरेट कौन सा है?

नताशा और वरुण धवन के पास लग्जरी कार्स का जखीरा है। इनके पास Audi Q7 ( 90 लाख रुपये) Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic (88 लाख रुपये) और Land Rover LR3 (59 लाख रुपये) जैसी शानदार कार्स हैं। इसके साथ ही वरुण धवन के पास Royal Enfield (2.40 लाख रुपये) और Polaris Sportsman 850 (1.50 लाख रुपये) जैसी बाइक्स भी हैं।
यह भी पढ़ें

लाखों कमाने वाली तृति डिमरी की चमक गई किस्मत, करोड़ों में पहुंची नेट वर्थ, जानें लव स्टोरी

मुंबई के पॉश इलाके जुहू में वरुण धवन और नताशा दलाल का घर है। ये घर उन्होंने 2017 में खरीदा था। इस लग्जरी हाउस की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मम्मी-पापा बनने जा रहे वरुण- नताशा के पास है करोड़ों की संपत्ति, Kid भी जीएगा लग्जरी लाइफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.