दरअसल, वरुण पहले चलती हुई ट्रेन के ऊपर पुल से छलांग लगाते हैं और उसके बाद तेजी से भागने लगते हैं। वरुण यहां छलांग लगाते हुए एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में कूदते हैं और फिर ट्रेन के इंजन पर पहुंचकर सीधा पटरी पर कूद जाते हैं। वरुण छट से बच्चे को उठाते हुए उसे बचा लेते हैं लेकिन दर्शकों को ये सीन बिल्कुल भी हजम नहीं हुआ। इस सीन के साथ वरुण का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। एक यूजर ने कहा- जब ट्रेन पर कूदा जब ट्रेन पर कूदा तो आगे की तरफ कैसे गुलाटी मारी। जब यह कूदा उस समय ट्रेन बच्चे से लगभग 2 मीटर दूर थी। तो लगभग 100 की स्पीड में 2 मीटर पार करने में 0.07 सेकंड लगते हैं। तो ये 0.07 सेकंड से कम समय में आगे कूदे वो भी बिना घिसटे और बच्चे को हटा दिया। RIP भौतिक विज्ञान
एक और यूजर ने लिखा- मैंने ऐसा किया था जब सबवे सर्फर खेल रहा था। इसी तरह कई यूजर्स का कहना है कि वरुण और सारा ने पूरी फिल्म में ओवरएक्टिंग के सिवाए कुछ नहीं किया है। साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक से भी दर्शकों को बेहद उम्मीदें थी। जिसका मुख्य कारण उसके डायरेक्टर डेविड धवन का होना था। हालांकि लोगों को वरुण और सारा की एक्टिंग बिल्कुल पसंद नहीं आई और अब वो ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।