छठी क्लास में हुआ था नताशा से प्यार
हाल ही में वरुण एक्ट्रेस करीना कपूर खान के मोस्ट पॉपुलर शो व्हाट वुमव वांट में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने नताशा संग शुरू हुई लव स्टोरी को खुलकर बताया था। वरुण ने बताया कि उन्होंने पहली बार नताशा को छठी क्लास में देखा था। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों 12वीं क्लास तक बेस्ट फ्रेंड बन गए। वरुण ने बताया कि वह कई बार नताशा को अपने दिल की बात कह चुके थे, लेकिन उन्होंने कभी भी उन्हें हां नहीं कहा और फिर एक दिन नताशा ने वरुण को हां कह दिया और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
इस वजह से होती है वरुण-नताशा में लड़ाई
करीना से बात करते हुए वरुण ने बताया कि उन्हें नताशा के साथ तब सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। जब वह नताशा के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं। जिसकी वजह है गानें। जी हां, वरुण कहते हैं कि नताशा को इंग्लिश गाने सुनना बेहद पसंद हैं। वहीं उन्हें हिंदी और वो भी रोमांटिक सॉन्ग सुनना पसंद है। ऐसे में जब भी दोनों किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं। वरुण नताशा को कहते हैं कि ‘हां मैं तुम्हारे गाने भी जरूर प्ले करूंगा।’
एक्टर वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा संग पोस्ट की रोमांटिक तस्वीर, बोले- ‘जब तक तुम मेरे साथ हो, मुझे कोई डर नहीं’
नताश दलाल को नहीं पसंद लाइमलाइट
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल को मीडिया में रहना और लाइमलाइट में रहना बिल्कुल पसंद नहीं है। यही वजह है कि वह जब भी वरुण के साथ स्पॉट होती हैं। तो जल्द से जल्द वहां से निकलने की कोशिश करती हैं। यही वजह थी कि जब दोनों रिलेशनशिप में थे। तब दोनों को साथ में काफी कम ही स्पॉट किया जाता था। वहीं यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बेशक वरुण ने स्कूल लाइफ से अपना रिलेशनशिप शुरू किया हो, लेकिन हीरो बनने के बाद भी नताशा के लिए उनका प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ। जो दोनों के बीच के सच्चे प्यार का सबूत है।